Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

जनपद में बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु मीना मंच काफी प्रभावशाली – बीएसए 

रायबरेली जिले में इस कोरोना काल में मीना दिवस बहुत ही बचाव के साथ में मनाया गया है। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मीना दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण के कारण बच्चों के बीच ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिक्षित बालिका सशक्त समाज नशा करें नास व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे मुद्दों पर कराई गई। जिसमें विकासखंड स्तर पर तीन उत्कृष्ट चार्ट का चयन किया गया। जिन्हें जनपद स्तर पर कुल 57 चार्ट में से तीन उत्कृष्ट चार्ट एवं पांच विशेष चार्ट समिति द्वारा चयन किया गया।
जिन्हें आज विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा द्वारा मेडल मोमेंटो और सम्मान पत्र देकर बच्चों एवं सुगमकर्ताओ को सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि जनपद में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु मीना राजू मंच कार्यक्रम बहुत ही प्रभावशाली साबित हो रहा है। उन्होंने ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों एवं सुगम करता टीम के सहयोग की सराहना की।
ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के नोडल बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि आज सम्मानित होने वाले बच्चों में प्रथम स्थान गुड़िया शर्मा पीएस गोकुलपुर अमावा द्वितीय स्थान मुस्कान यूपीएस प्रेम चक सरेनी तृतीय स्थान अनुराधा यूपीएस कलंदरपुर राही के अलावा विशेष पुरस्कार सादिका बानो यूपीएस विकई ऊंचाहार चांदनी खनुवा राही स्वाति पी एस जलालपुर बछरावां फिजा बानो यूपीएस बगहा सलोन तथा आकांक्षा यूपीएस कुबना महाराजगंज शामिल रहे। इसके साथ में बच्चों को प्रोत्साहित करने वाली सुगम करता प्रज्ञा ज्योति कंचन सिंह रीमा कुमारी वंदना श्रीवास्तव खैरुन्निसा नकवी पूजा वर्मा मालती सिंह कुशवाहा को भी सम्मानित किया गया।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *