Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

शिक्षक दिवस: अपने गुरुजनों के सम्मान में आप भी भेज सकते हैं ये मैसेज 

शिक्षक दिवस: अपने गुरुजनों के सम्मान में आप भी भेज सकते हैं ये मैसेज

आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी अपने गुरुजनों से आशीर्वाद की कामना करते हुए एक दूसरे को संदेश भेज रहे हैं। गुरु और शिष्य की परम्परा को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान सोशल मीडिया का भी है।

5 सितंबर का दिन एक ऐसा दिन होता है जब हम अपने गुरुओं (शिक्षकों) के द्वारा किए गए मार्गदर्शन और ज्ञान के बदले हम उन्हें श्रद्धा से याद करते हैं। आदर-सम्मान करने के लिए आज के दिन जहां लोग अपने गुरुओं को फोन करते हें, तो वहीं सोशल मीडिया पर उनकी यादगार तस्वीर साझा करते हैं। यह सब अपने गुरु के प्रति आदर-सम्मान दर्शाना होता है। हमारा ब्लैकबोर्ड आपको बताता है कि आप कैसे करके गुरुओं के सम्मान में सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज कर सकते हैं।

जैसे –

1. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागै पाएं ।
बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दिओ बताए।।

2. गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
शिक्षक दिवस की बधाई

3. आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,

4. जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम।

5. गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचर की मूरत वहां।

6. सही क्या है, गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप.

7. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार
गुरु की महिमा सबसे अपार

8. अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है
आप संग रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें सही राह दिखाई है

9. साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम

10- पूरी धरती को कागज बना दो
जंगल की सभी लकड़ियों को कलम
और सातों समुद्रों को स्याही बनाकर लिखने
पर भी गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते हैं

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *