Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

यूपी में 15 अक्टूबर को जारी होगी अंतर्जनपदीय तबादलों की सूची 

यूपी में 15 अक्टूबर को जारी होगी अंतर्जनपदीय तबादलों की सूची

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद से अब यूपी बेसिक शिक्षा विभाग में तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम ने रविवार को अंतर्जनपदीय तबादलों पर लगी रोक हटा दी है। अब टीचरों के एक जिले से दूसरे जिले में आसानी के साथ में ट्रांसफर हो सकेंगे। वहीं, इस तबादले के बाद आखिरकार सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बता दें, प्रदेश के एक लाख से अधिक शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किए थे, इनमें से लगभग 54000 से ज्यादा अध्यापकों के ट्रांसफर होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम के इस आदेश के बाद महिला शिक्षकों, दिव्यांगों गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब इसकी पूरी प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

बता दें कि योगी सरकार ने लॉकडाउन से पहले शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया था। नई पॉलिसी के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए 5 साल की समय सीमा को घटाकर 3 साल कर दिया गया था।

सरकार ने महिलाओं को बड़ी राहत दी थी। उनके लिए तबादले की समय सीमा को सिर्फ 1 साल किया गया था। सरकार ने फौजियों की पत्नी को ट्रांसफर में प्राथमिकता देना निश्चित किया था। इसके अलावा गंभीर रूप से पीड़ित शिक्षकों को भी तबादले में सुविधा देने की बात कही थी।

शैक्षिक सत्र 2019-2020 में इस तारीख में होंगे अंतर्जनपदीय तबादले

15 अक्टूबर को तबादले की अंतिम सूची होगी जारी,

24 से 28 सितंबर तक जनपदीय समिति द्वारा दावे और आपत्तियों का निस्तारण,

29 और 30 को अध्यापकों को संशोधन का मिलेगा मौका,

एक अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक संशोधन के बाद आवेदन पत्र पूर्ण कर सकेंगे शिक्षक,

4 और 5 अक्टूबर को अंतिम रूप से सबमिट आवेदनों को भी ऐसे करेंगे लाख,

11 और 12 अक्टूबर को एनआईसी द्वारा किया जायेगा यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट,

24 अक्तूबर तक शिक्षक कार्य मुक्त होकर नए जिलों में कार्य भार करेंगे ग्रहण,

26 अक्टूबर तक आवंटित विद्यालय में शिक्षक कार्यभार करेंगे ग्रहण।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *