Subscribe Now
Trending News

Blog Post

सलाम आपको

घर पर बैठकर बच्चों ने भी कोरोना से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान 

घर पर बैठकर बच्चों ने भी कोरोना से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

 

रायबरेली जिले में बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों का अपने अपने घरों एवं गांव में पालन कराने के लिए बेसिक शिक्षा के स्कूलों के बच्चों द्वारा घर पर रहकर अपनी सुगम करता की सलाह मानकर पोस्टर बनाकर 2 गज की दूरी बहुत जरूरी बिना मास्क लगाएं घर से बाहर न निकलने समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के लिए संदेश देकर जागरूक किया गया है।जागरूकता अभियान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देश एवं बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय के संयोजन एवं सहयोग से लगातार चलाया जा रहा है।

बच्चों की टीम पूर्व माध्यमिक विद्यालय शंकरगंज विकास खंड सतांव से काजल प्रिया मोहिनी साधना जगतपुर रोझयाभीखमसाह से नेहा शर्मा जलालपुर बेही से गुड़िया विकास खंड राही उमरा से निशा लक्ष्मी कामिनी सपना बछरावां बन्नावा से माही सोनी द्वारा पेंटिंग बनाकर अपने घर परिवार समाज और गांव के लोगों घर पर रहेंगे सुरक्षित रहेंगे का संदेश दिया गया है। टीम लीडर के रूप में सविता सिंह रिचा गोस्वामी तपस्या पुरवार अलका सिंह कांति देवी दुर्गेश नंदिनी दीपक कुमार द्वारा बच्चों को जागरूकता अभियान से जोड़ कर सहयोग प्रदान किया गया।

अभियान के संयोजक श्री पांडे ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अनवरत इस अभियान को चला कर केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देश के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मीना राजू मंच की टीम सुगम करता एवं बच्चों द्वारा नए-नए तरीकों से प्रेरणादाई संदेश देकर इस महामारी से बचने के लिए अपना योगदान दिया जा रहा है और आगे भी जनपद को कोरोनावायरस से बचाने के लिए जागरूकता अभियान जारी रहेगा।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *