Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा कैम्पस

बिना अभिभावकों की सहमति के नहीं खुलेंगे स्कूल: डीएम लखनऊ 

बिना अभिभावकों की सहमति के नहीं खुलेंगे स्कूल: डीएम लखनऊ

कोरोना वायरस की वजह से पिछले सात महीने से बंद चल रहे स्कूल अब खुलने जा रहे हैं। गृह मंत्रालय की अनलॉक-5 में आई नई गाइडलाइन के हिसाब से अब स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में 15 अक्टूबर से स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने लखनऊ में 15 अक्टूबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने के नियम तय कर दिए हैं। इसको लेकर जरूरी गाइडलाइन भी बना दी गई है।

नई गाइडलाइन के हिसाब से स्कूलों को अपने यहां दो बेड का एक मेडिकल रूम बनाना होगा। वहीं, मास्क थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सिमीटर, चिकित्सा सुविधा और मेडिकल विशेषज्ञ को अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में डीएम अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई, इसमें स्कूल संचालकों के साथ अभिभावक भी शामिल हुए। डीएम ने कहा कि अभिभावकों की लिखित सहमति के साथ बिना स्कूल नहीं खोले जाएंगे। हालांकि अभी जूनियर सेक्शन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। दूसरे चरण में 9वीं और 11 वीं की कक्षाएं चलाई जाएंगी। छोटे बच्चों के स्कूल तीसरे चरण में खोले जाएंगे।

आखिर क्या करना होगा पालन
– स्कूलों में शिफ्टवाइज 3-3 घंटे की क्लासेस चलेंगी, कमरों की खिड़कियां-दरवाजे खुले रहेंगे।
– सभी स्कूलों को असेंबली, लंच सहित ऐसी कोई गतिविध नहीं होगी, जिससे बच्चों की गैदरिंग बढ़े।
– इसके अलावा क्लास में आने-जाने के समय पल्स ऑक्सिमीटर, थर्मल स्कैनर से जांच की जाएगी।
– स्कूल खुलने से पहले छात्रों के बैठने की जगह, खेल के मैदान का भी अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन।
– स्कूल वाहन में क्षमता से आधे ही बच्चे आएंगे, स्कूल का प्रतिनिधि वैन में मौजूद रहेगा।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *