Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

भविष्य की नई इबारत लिखता हमारा ब्लैक बोर्ड 

भविष्य की नई इबारत लिखता हमारा ब्लैक बोर्ड
ब्लैक बोर्ड नाम आते ही स्कूली दिन आंखों के सामने तैर जाते हैं। वो बचपन चुपके से मन के आंगन में झांकने लगता है। वो मस्ती की पाठशाला के बीच अपने से कमतर बच्चे की मदद को हाथ बढ़ाना उन्हें अपनी कापी किताबें दे देना और गुनगुनी धूप में हरी घास पर उछलकूद मचाना किसे नहीं याद होगा। टीचर के जाने के बाद या खाली पीरियड में ब्लैक बोर्ड पर अपना हुनर दिखाने से भला कौन चूका होगा। सरकारी स्कूलों में मामूली से वेतन पर छात्रों को अपना सर्वस्व देने वाले गुरुजनों की याद तो हम सबको होगी। शिक्षकों की मार डांट पर क्या मजाल कि हमारे मां बाप चूं तक कर सकें। बाजारवाद की शिकार होती शिक्षा ने सरकारी और प्राईवेट स्कूलों के सहारे बच्चों को बांट रखा है। बच्चो के साथ ही सरकारी स्कूलों और कथित कान्वेंट स्कूलों के बच्चों के बीच असमानता मिटाने और गुरु-शिष्य की गौरवशाली परम्परा लौटाने के साथ ही शिक्षा को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए संकल्पित अध्यापकों की नई पीढ़ी को समर्पित है हमारा ब्लैक बोर्ड। आईये न इस ब्लैक बोर्ड पर साथ मिल कर लिखें भविष्य की नई इबारत…।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *