Subscribe Now
Trending News

Blog Post

कैम्पस रिपोर्टर

मास्क नहीं तो टोकेगे, तभी कोरोना को रोकेंगे 

मास्क नहीं तो टोकेगे, तभी कोरोना को रोकेंगे

इस समय जिस तरह से हम आप कोरोना का बहुत हल्के में ले रहे वैसी स्थिति है नहीं थोड़ी सी लापरवाही हम सब पर भारी पड़ सकती है। कोरोना अभी दूर नहीं हुआ है और न ही कम हुआ है। अभी बहुत ही तेजी से कोरोना संक्रमण से लोग प्रभावित हो रहे हैं। अब जरूरत है कि हम सब मिलकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगम करता टीम द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को ताकत दें और उनके संदेश को एक दूसरे के साथ शेयर जरूर करें।  जागरूकता टीम पिछले 6 महीने से लगातार केवल एक उद्देश्य लेकर जनपद रायबरेली कोरोना संक्रमण से बचाना है।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने पूरे जनपद में यह अभियान अपनी टीम के माध्यम से जिला प्रशासन के संदेश को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।


जागरूकता अभियान की बागडोर संभाले रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा शिक्षक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि पूरे जनपद की सक्रिय एवं जुझारू तथा सकारात्मक सोच रखने वाली मीना राजू मंच सुगम करता ने ठान लिया है कि जब तक कोरोना संक्रमण का अंत नहीं हो जाता है। तब तक यह अभियान चलता रहेगा आज की जागरूकता टीम में बछरावां से शिक्षा दीक्षित,खीरो से ज्योति तिवारी, बिंदेश्वरी, मधु जायसवाल राही से रजनी खत्री, सीमा मिश्रा, कांति देवी हरचंदपुर से शशि बाला श्रीवास्तव, डॉक्टर शारदा सिंह डलमऊ से सुदामा सिंह, रश्मि यादव, कविता वर्मा एवं मंगल कुमारी ने विभिन्न माध्यमों से एक संदेश दिया है कि जान है तो जहान है इसलिए इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए मॉस्क तथा सेनीटाइजर का उपयोग करें और समय-समय पर हाथ धोते रहें। सामाजिक दूरी बनाकर रखें विशेष रुप से बाहर निकलने पर सार्वजनिक स्थान विद्यालय मार्केट कार्यालय आदि ने दूरी बनाकर संक्रमण से बचने की जरूरत है।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *