Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड फाउण्डेशन

WhatsApp से बन जाओ जासूस 

WhatsApp से बन जाओ जासूस

जल्द ही WhatsApp से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर
इस फीचर से दोस्तों का लोकेशन भी जान सकेंगे और यह सुविधा रियल टाइम होगा इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे इसके यूजर अपने दोस्तों का लोकेशन भी जान सकेंगे और यह सुविधा रियल टाइम होगी। डब्ल्यूएबीटाइंफो जो व्हॉट्सएप के बारे में सूचनाएं लीक करने के लिए जानी जाती है। इसके ट्विटर एकाउंट के मुताबिक यह फीचर एंड्रायड के वीटा वर्शन 2.17.3.28 पर और आईओएस के 2.16.399प्लस पर उपलब्ध है, लेकिन यह डिफाल्ड रूप से सक्रिय नहीं है।

पता चल जाएगा कौन कितनी दूर तक पहुंचा है
फोनएरेना डॉट कॉम की सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लोकेशन की जानकारी एक मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट या अनिश्चित काल के लिए ली जा सकती है। यह उस वक्त काफी काम की होगी जब आप किसी एक नियत स्थान पर दोस्तों के समूह से मुलाकात करना चाहते हैं तो आपको पता चलता रहेगा कि कौन कितनी दूरी तक पहुंचा है।’इसमें बताया गया है कि इस जानकारी को निष्क्रिय करने की भी सुविधा है ताकि आपके दोस्त आपके बारे में जान ना सके। पिछले साल दिसंबर में व्हॉट्सएप ने भेजे गए मैसेज को संपादित करने की सुविधा जोड़ी थी। यह फीचर फिलहाल व्हॉट्सएप के आईओएस 2.17.1.869 प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *