Subscribe Now
Trending News

Blog Post

सलाम आपको

बाईक को एंबुलेंस बनाकर यह शख्स बचा रहा है पीड़ितों की जिंदगी 

बाईक को एंबुलेंस बनाकर यह शख्स बचा रहा है पीड़ितों की जिंदगी

मन करता है, जी भर के सलाम करूं उस शख्स को जिसने बेसहारों को सहारा देने के लिए एक मुहिम छेड़ दी। मन करता है, जी भर के तारीफों के कसीदे पढ़ू उस शख्स के नाम, जिसने ये बीड़ा उठा लिया कि अब किसी कि भी जान एंबूलेंस के अभाव के कारण नहीं जाएगी। यकीनी तौर पर आप भी ऐसी खबरों से रूबरू होते होंगे, जिसमें ये पढ़कर आपका दिल भी पसीज जाता होगा कि ‘इस शख्स की मौत एंबूलेंस न आने के कारण हो गई’ या फिर ‘एंबूलेंस के ट्रेफिक जाम में फंसने के कारण इस शख्स की मौत हो गई’ ऐसा ही शख्स था, जिसका भी दिल इन दर्दनाक दृश्यों को देख पसीजा जाता था, मगर ये शख्स यही नहीं रूका। इसने अपने दिल में दृढ़ संकल्प लिया कि अब किसी की जान एंबूलेंस के अभाव के कारण नहीं जाएगी।

हैदाराबाद के रहने वाले इस शख्स का नाम जॉर्ज राकेश बाबू है। इन्होंने अपनी मुहिम को धरातल पर उतारने के लिए एक एनजीओ की संस्थापना की जिसका नाम है, ‘Human Right orgonization of Good Smaritans, ये एनजीओ ऐसे सभी मरीजों को बाईक एंबूलेंस मुहैया करवाता है, जो किसी कारणवश एंबूलेंस प्राप्त करने में नाकाम रहते हैं।

हालांकि, इस एनजीओ द्वारा बचाए गए लोगों की जान गगनचुंबी फेहरिस्त के समान है। इस एनजीओ ने कई लोगों की जान बचाई है। अभी हाल ही में इस एनजीओ ने 72 वर्षीय एक बुजुर्ग की जान बचाई थी। 72 वर्षीय बुजुर्ग शख्स अनुप जी जख्मी हो गए थे। बीच सड़क पर वे अपने दर्द से कराहा रहे थे। इसी बीच लोगों ने ‘Human Right orgonization of Good Smaritans, के फाउंडर जॉर्ज को फोन किया तो उन्होंने फौरन मौैके पर पहुंचकर अनुप जी को अपने बाईक एंबूलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनका उपचार किया गया, और उनकी जान बचाई गई। यहां पर हम आपको बताते चले कि अनुप जी ऐसे कोई पहले शख्स नहीं हैं, जिनकी जान इस एनजीओ ने बचाई है। अभी तक इन एनजीओं ने कई लोगों को जीवनदान दिया है। पूरे हैदराबाद में ये एनजीओ काफी चर्चित है।

रिपोर्ट – हमारा ब्लैकबोर्ड डेस्क

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *