Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा कैम्पस

गांव वाले होंगे खुशहाल, जल्‍द भरेगा सोनवर्षा का प्राचीन ताल 

गांव वाले होंगे खुशहाल, जल्‍द भरेगा सोनवर्षा का प्राचीन ताल

समाज शेखर के नेतृत्‍व में विलुप्त ज्वालामुखी नदी पुनरोद्धार का प्रथम चरण का कार्य पूर्ण, बहने लगी निर्मल धारा

इलाहाबाद। शंकरगढ़ ब्लाक में स्थित रामगढ धाम में बिलुप्त ज्वालामुखी नदी की प्राचीन जल धारा की बृहद स्तर पर सफाई कर धारा को सोनवर्षा के ताल से मिला दिया गया है। ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता डॉ समाज शेखर के मार्गदर्शन में पिछले 1 माह से उक्त बिलुप्त नदी के पुनरोद्धार हेतु लोक भागीदारी से गंभीर प्रयास हो रहा है। बरसात से पूर्व होने वाले प्रथम चरण का कार्य अब सम्‍पन्‍न हो चला है।
रामगढ पर्यटन विकास समिति के बैनर तले हो रहे इस जन अभियान का संयोजन अवकाश प्राप्त शिक्षक इंद्र भान सिंह तथा समन्वयन जमीनी कार्यकर्ता राम भवन पटेल तथा युवा कार्यकर्ता इंद्रसेन सिंह और युवा कवि शरद मिश्र कर रहे है। पिछले 1 सप्ताह से स्थानीय कार्यकर्त्ता और पंचायत प्रतिनिधियों ने जन सहयोग और लोक भागीदारी से ज्वालामुखी नदी के उद्गम क्षेत्र की बृहद सफाई की गई। साथ ही नदी की धारा की 2 किलो मीटर खुदाई करके सोनवर्षा के प्राचीन तालाब से जोड़ दिया गया है। उद्गम पर स्थित बावड़ी की सफाई बड़े पैमाने पर हुई। सफाई से डिस्चार्ज बढा है। जिससे धारा प्रवाहमान है। अभी नदी की प्राचीन धारा होने की वजह से पानी नीचे काफी मात्रा में सोख रहा है। नीचे से पेट भरने के बाद जल्द ही धारा सोनवर्षा के ताल से मिलेगी और उसे भरेगी। जिससे आस पास का जल स्तर काफी बेहतर हो सकेगा। और यहां का जल संकट ख़त्म होगा।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *