Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

घरों में बेकार पड़े सामान से बदल दी पार्क की सूरत 

घरों में बेकार पड़े सामान से बदल दी पार्क की सूरत

लखनऊ –   देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो बेकार चीजों से ही कुछ नया और अच्छा कर देते हैं। अक्सर ऐसी खबरें बहुत सुनने को मिलती हैं पर क्या आपने कभी सोचा है कि आप इसे कैसे संभव बना सकते हैं। बागीचा, सिर्फ घर की खूबसूरती नहीं बढ़ाते बल्कि यहां बैठकर आपको अलग ही शांति और सुकून का एहसास होता है। तो घर के इस कोने की सजावट भी कुछ खास होनी चाहिए। बड़ा गार्डन हो या छोटा, इनकी सजावट के लिए महंगे नहीं बल्कि उन चीज़ों को इस्तेमाल में लाएं जो घर के किसी दूसरे कोने में बेकार पड़े हुए हैं। जो उसकी सजावट में चार चांद लगाने के साथ आपकी क्रिएटिविटी को भी दर्शाएंगे।

गाड़ियों के पुराने टायर, नारियल के खोपरे, पुरानी साइकिल, जूते, मग और बिरयानी की हांडी को आप बगीचे को सजाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। फूल वाले पौधे इसमें लगाएं और इन्हें बगीचे में हैंग करें। थोड़ा और सुंदर बनाना चाहते हैं तो इन्हें अपने मनपसंद कलर से पेंट भी कर सकते हैं।

बालकनी गार्डन या लॉन नें उन पौधों को शामिल करें जो साल भर हरे-भरे रहते हैं। इनमें ऐसे कई पौधे हैं जिन्हें कम धूप और पानी के साथ ही कांट-छांट की भी खास जरूरत नहीं होती। ये धीरे-धीरे बढ़ते हैं लेकिन आपके बगिया के रौनक को बनाए रखते हैं। पेड़ की छोटी-बड़ी टहनियां लेकर इन्हें गार्डन की दीवार पर रस्सी की मदद से बांध दें। टहनी मजबूत हो तभी इससे आप दूसरी चीज़ों को हैंग कर पाएंगे। छोटे मटके, कोल्ड ड्रिंक्स या एल्कोहल की बॉटल्स में फ्लॉवर वाले प्लांट्स लगाकर इन्हें टहनी से बांध सकते हैं।

बागीचे को खूबसूरत बनाने के लिए रंग-बिरंगे फ्लॉवर पॉट्स का इस्तेमाल करें। प्लांट्स अगर लाइट कलर के हैं तो इन्हें ब्राइट कलर के प्लांटर्स में लगाएं। रोजमेरी फ‌र्न्स या सजावटी घास को रंग-बिरंगे पॉट्स में लगाएं। ये सबका ध्यान आकर्षित करेंगे। छत और बॉलकनी पर बागवानी के लिए बहुत ज्यादा जगह नहीं होती। ऐसे में हैंगिंग बास्केट्स लगाने का आइडिया रहेगा बेस्ट। एवरग्रीन पौधों को इनमें लगाएं या फिर बेल। जो बढ़ने पर चारों ओर से लटके हुए बहुत ही खूबसूरत नजर आते हैं।

रिपोर्ट –  हमारा ब्लैकबोर्ड डेस्क

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *