Subscribe Now
Trending News

Blog Post

सलाम आपको

रेत कलाकार के नाम से मशहूर सुदर्शन पटनायक जीत चुके हैं कई विश्व रेकॉर्ड 

रेत कलाकार के नाम से मशहूर सुदर्शन पटनायक जीत चुके हैं कई विश्व रेकॉर्ड

दिल्ली –  रेत कलाकार के नाम से मशहूर सुदर्शन पटनायक को आज पूरा विश्व जानता है। सुदर्शन पटनायक ने पिछले सालों में  पटनायक सबसे लंबा सेंटा क्लॉज बनाकर एक नई उपलब्धि हासिल किया था। जिसके चेहरे की ऊंचाई 25 फीट है और चौड़ाई 50 फीट थी। सेंटा के चेहरे के सामने पटनायक ने ईसा मसीह की कलाकृति बनाई थी। इस कलाकृति को बनाने में 600 टन रेत का इस्तेमाल हुआ था। इसे बनाने में 3 दिन का समय लगा और पटनायक को इस काम में सुदर्शन सैंड आर्ट इंस्टिट्यूट, पुरी के अपने 40 शिष्यों की भी मदद मिली थी।

सुदर्शन पटनायक जाने-माने सैंड आर्टिस्ट हैं। लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में उनके नाम कई विश्व रेकॉर्ड पहले ही दर्ज हैं। दुनिया के सबसे ऊंचे रेत के महल को बनाने के लिए उनका नाम गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी शामिल है। वह अब तक 50 से अधिक इंटरनैशनल सैंड स्कल्प्चर चैंपियनशिप और फेस्टिवल्स में हिस्सा ले चुके हैं। पटनायक को पद्म श्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

मैसाचुसेट्स के बोस्टन में रिवीर बीच पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल 2019 में हिस्सा लेने के लिए विश्व भर से चुने गए 15 शीर्ष रेत कलाकारों में पटनायक भी शामिल थे। उन्हें उनकी रेल कलाकृति स्टॉप प्लास्टिक पॉल्यूशन, सेव आर ओशन के लिए पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

रिपोर्ट – अमित सिंह पालीवाल

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *