Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

इस राज्य में सितंबर से खुलेंगे स्कूल, अंतिम आदेश वर्तमान की स्थिति पर होगा निर्भर 

इस राज्य में सितंबर से खुलेंगे स्कूल, अंतिम आदेश वर्तमान की स्थिति पर होगा निर्भर

इस समय देश भर में कोरोना अपने पैर पसार चुका है। देश में इसका दायरा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में मार्च के अंत से ही स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से इस समय स्थिति बहुत ही गंभीर हो गई है। ऐसे में अब कुछ जगहों पर सरकार स्कूलों को खोलने की तैयाीर कर रही है। ऐसे ही आंध्र प्रदेश की सरकार 5 सितंबर से स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया है।

आंध्र प्रदेश में शिक्षा से संबंधित एक समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री अडिमुलापु सुरेश ने संवाददाताओं को बताया कि हालांकि सरकार ने 5 सितंबर स्कूल खोलने की तारीख तय की है, लेकिन अंतिम फैसला उस समय की स्थितियों पर निर्भर करेगी। अगर हालात सामान्य रहे, तो अच्छा ही रहेगा।

उन्होंने बताया कि स्कूलों के दोबारा खुलने के समय तक मध्याह्न भोजन के बदले छात्रों को सूखा राशन ही घर भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगले शैक्षिक सत्र से सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी एजुकेशन की पढ़ाई शुरू होगी और जूनियर गवर्नमेंट कॉलेजों में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एपी ईएएमसीईटी, जेईई, आईआईआईटी के लिए कोचिंग मुहैया कराई जाएगी। यहां पर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में प्रदान की जा रही शिक्षा के स्तर को और सुधारने के लिए यहां पर जिला स्तर पर एक संयुक्त निदेशक का पद भी सृजित किया जाएगा।
उन्होने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम को उचित रूप से क्रियान्वित करने के लिए राज्य स्तर के निदेश रेंज के दो पदों के सृजन और मध्याह्न भोजन का आदेश दिया है। सीएम ने राज्य सरकार के प्रत्येक मंडल में गवर्नमेंट जूनियर कॉलेज को भी खोलने आदेश दिया है।’

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *