Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा कैम्पस

पानी के लिए अब सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड में होगी समाज सेवा 

पानी के लिए अब सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड में होगी समाज सेवा

प्राकृतिक जल स्रोतों में सम्भावनाएं तलाशने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ समाज शेखर टीम के साथ 27 व 28 जून को करेंगे बुंदेलखंड का दौरा
गांव चलो सरकार ब्यूरो
बकुलाही नदी को फिर से जीवित करने के बाद शंकरगढ़ में विलुप्त हो चुकी ज्वाला नदी की निर्मल धारा को सोनवर्षा में गांव में बहाने के प्रयास में जुटे समाज शेखर अब बुंदेलखंड के बड़े प्राकृतिक जल स्रोतों में सम्भावनाएं व पेयजल संकट को दूर करने के उपायों की तलाश में बुंदलखंड दौरे पर होंगे। गांव चलो सरकार के संवाददाता से बातचीत में डॉ. समाजशेखर ने बताया कि उत्तर प्रदेश जल बिरादरी के मुख्य संयोजक अरबिन्द सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय निवासियों के सहयोग से 27 व 28 जून को चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर व महोबा जनपद में जल संरक्षण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही बड़े प्राकृतिक जल स्रोतों की बर्तमान दशा और जल संरक्षण की संभावनाओं पर आंकड़े भी जुटाये जायेंगे और सीधे रूबरू भी होंगे। स्थानीय साथियों के साथ जगह जगह बैठके भी होंगी।
महोबा के कबरई इलाके में 27 को रात्रि प्रवास होगा
भ्रमण के पश्चात यहां की रिपोर्ट आगे की रणनीति के साथ केंद्र सरकार, राज्य सरकार और सम्बंधित जनपदों के जिलाधिकारी को सहयोगार्थ भेजी जाएगी। साथ ही इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय जल बिरादरी के अध्यक्ष जल पुरुष आदरणीय राजेंद्र सिंह जी को भी भेजी जाएगी।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *