Subscribe Now
Trending News

Blog Post

कैम्पस रिपोर्टर

प्रथम कृष्णा की प्रतिभा का पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने किया सलाम 

प्रथम कृष्णा की प्रतिभा का पीएम मोदी और रक्षा मंत्री ने किया सलाम

यूपी के रायबरेली जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर एक होनहार प्रतिभा ने जिले का नाम रोशन किया है। पूरे भारत में अपना नाम ऊंचा करने वाले होनहार छात्र की प्रतिभा को पीएम मोदी से लेकर रक्षा मंत्री तक ने सलाम किया है। आईसीएससी की 10वीं क्लास के आए परिणाम में ऑल इंडिया स्तर पर 20वीं रैंक हासिल करने वाले प्रथम कृष्ण को लखनऊ के साथ और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी है।

बछरावां ब्लाक के खैहरानी ग्रामसभा के अन्तर्गत स्थित पौराणिक मुड़ियाडीह आश्रम के महंत श्री कृष्ण के बड़े बेटे प्रथम ने रायबरेली जिले का नाम रोशन किया है। लखनऊ में कानपुर रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में पढ़ाई करने वाले प्रथम कृष्ण ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दसवीं क्लास के परिणाम में ऑल इंडिया स्तर पर टॉप-20 में अपनी जगह पक्की थी।

प्रथम कृष्णा की इस उपलब्धि पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी शैक्षिक योग्यता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उज्जवल की इस उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन करके बधाई दी है। बता दें प्रथम इससे पहले भी स्कूल के साथ ही साथ गांव का नाम रोशन कर चुके हैं, उन्होंने गणित ओलंपियाड में पहला स्थान पाकर नाम ऊंचा किया है। उनकी इस उपलब्धि पर सिंटी मांटेसरी स्कूल के प्रबंधतंत्र ने उन्हें 50 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित भी किया है।

बेटे की इस उपलब्धि पर फ्रक करते हुए मुडियाडीह आश्रम के महंत श्रीकृष्ण कहते हैं कि प्रथम कृष्ण शुरू से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाता रहा है। उन्होंने बताया कि सिटी मांटेसरी स्कूल में ही प्रथम पढ़ाई कर रहा है।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *