Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

जानें आखिर नई पॉलिसी में 5+ 3+ 3+ 4 का क्या है सिस्टम 

जानें आखिर नई पॉलिसी में 5+ 3+ 3+ 4 का क्या है सिस्टम

New Education Policy 2020 को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिलने के बाद सबके मन में एक ख्याल आ रहा है कि आखिरकार 5+ 3+ 3+ 4 का नया सिस्टम क्या है। अब क्या पूरी तरह से नई शिक्षा नीति में 10+2 के फार्मेट को खत्म कर दिया गया है। अभी तक हमारे देश में स्कूली पाठ्यक्रम 10+2 के हिसाब से चलता है लेकिन अब ये 5+ 3+ 3+ 4 के हिसाब से आगे होगा।

सरकार की तरफ से लाई नई सूची का मतलब है कि प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक एक हिस्सा, फिर तीसरी से पांचवीं तक दूसरा हिस्सा, छठी से आठवीं तक तीसरा हिस्सा और नौंवी से 12 तक आखिरी हिस्सा होगा। अब सरकार की तरफ से बोर्ड परीक्षा का पूरा सिस्टम खत्म कर दिया गया है। यही नहीं, सरकार की तरफ से अब इसे सेमेस्टर में बांट दिया गया है। अब परीक्षाएं वार्षिक न होकर हर छ: माह पर आयोजित हुआ करेगी। यही नहीं, नए सिस्टम में कई सारे बदलाव किए गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या होता है 5+3+3+4 फार्मेट का सिस्टम-

नई शिक्षा नीति- स्कूल शिक्षा का नया ढांचा, 5+3+3+4 फार्मूला

फाउंडेशन स्टेज
अब पढ़ाई का पहला स्टेज तीन साल से ही शुरू हो जाएगा। तीन साल बच्चे आंगनबाड़ी में प्री-स्कूलिंग शिक्षा लेंगे। इसके बाद आगे दो साल कक्षा एक एवं दो में बच्चे स्कूल में पढ़ेंगे। इन पांच सालों की पढ़ाई के लिए पूरा नए सिरे से एक नया पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। बात अगर मोटे तौर पर एक्टिविटी आधारित शिक्षण पर की जाए, तो तीन से आठ साल तक की आयु के बच्चे कवर होंगे। यह पहला चरण पांच साल में पूरा होगा।

प्रीप्रेटरी स्टेज
दूसरे चरण में कक्षा तीन से पांच तक की पढ़ाई होगी। इस दौरान प्रयोगों के जरिए बच्चों को विज्ञान, गणित, कला आदि की पढ़ाई कराई जाएगी। आठ से 11 साल तक की उम्र के बच्चों को इसमें कवर किया जाएगा।

मिडिल स्टेज
इसके बाद तीसरा चरण कक्षा 6-8 की कक्षाओं की पढ़ाई होगी तथा 11-14 साल की उम्र के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इन कक्षाओं में विषय आधारित पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाएगा। कक्षा छह से ही कौशल विकास कोर्स भी शुरू हो जाएंगे।

सेकेंडरी स्टेज
इसके बाद अगर कक्षा नौ से 12 की पढ़ाई दो चरणों में होगी जिसमें विषयों का गहन अध्ययन कराया जाएगा। अब इसमें सभी छात्रों को विषयों को चुनने की आजादी भी होगी।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *