Subscribe Now
Trending News

Blog Post

बड़ों की बात

एचआरडी मंत्रालय ने अभिभावकों से मांगा फीडबैक, स्कूल कब खोले? 

एचआरडी मंत्रालय ने अभिभावकों से मांगा फीडबैक, स्कूल कब खोले?

कोरोना वायरस का मीटर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए सरकार अभी स्कूलों को खोलने को लेकर कोई कदम नहीं उठा पा रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अब राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से स्कूलों को फिर से खोलने के लिए माता-पिता से फीडबैक मांगा है।

अभिभावकों से एक संभावित अवधि भी पूछने के लिए कहा गया है जिसमें माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहज होंगे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा भेजे गए एक सर्कुलर में कहा गया है कि माता-पिता से फीडबैक लिया जाए कि स्कूलों में कब और कैसे फिर से पढ़ाई शुरू हो सकें।

एचआरडी मंत्रालय ने इस संबंध में शिक्षा सचिवों को एक फार्मेट 20 जुलाई को भेजा है। अब यह मांगा गया है कि बच्चों के माता-पिता से फीडबैक। बता दें, स्कूलों की बंदी मार्च माह से ही चल रही है। स्कूलों के बंद होने से जहां शिक्षा प्रभावित हो रही है, तो वहीं, अब स्थिति बहुत ही गंभीर होती चली जा रही है, ऐसे में अब फीडबैक मांगा गया है।

1. अगस्त / सितंबर / अक्टूबर, 2020 में किस समय वे स्कूलों को फिर से खोलने के साथ सहज होंगे ?

2. जब भी स्कूलों को फिर से खोला जाएगा, उस समय माता-पिता की क्या अपेक्षाएं हैं ?

3. इस संबंध में कोई अन्य फीडबैक।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *