Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा कैम्पस

रामगढ धाम में बनेगा इको पार्क, पौधे रोप कर ग्रामीणों ने दिया संदेश 

रामगढ धाम में बनेगा इको पार्क, पौधे रोप कर ग्रामीणों ने दिया संदेश

रामगढ धाम और ज्वालामुखी नदी के उद्गम क्षेत्र में पौध रोपण करके पौध रोपण कार्यक्रम की शुरुवात की गई। साथ ही रामगढ धाम में एक इको पार्क विकसित करने का निर्णय हुआ। जिसमें स्थानीय सहयोग के साथ पर्यावरण सेना और बन विभाग का भी सहयोग लेने का निर्णय हुआ।
पर्यावरण सेना के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय ने कहा कि बन विभाग से समन्वय स्थापित करके अति शीग्रह प्रस्तावित उक्त इको पार्क को स्थानीय साथियों के सहयोग से समाज शेखर जी के मार्गदर्शन में प्रयास किया जायेगा। बरसात में इसे पूरी तरह विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर धाम व नदी के किनारे पौध रोपण किया गया। बाबा गंगा सहाय और बाबा रामदास ने जिम्मेदारी ली की स्थानीय कार्यकर्ताओ को जोड़कर इको पार्क को विकसित करने में जिम्मेदारी तय कराई जाएगी।
सोनवर्षा के गरीबो की पहुँच में होगा पानी
रामगढ से जुड़े सोनवर्षा गांव में पेयजल का घोर संकट है। वहां  लोगो को 2 किलो मीटर दूर से पीने का पानी का इंतजाम करना पड़ता है। पिछले दिनों जब रामगढ लोक उत्सव हुआ था तब मुम्बई से पधारे शिक्षाविद अजीत पांडेय ने मार्गदर्शक समाज शेखर के साथ आदिवासी बस्ती का व्यापक भ्रमण किया था। तब तय किया गया था कि उक्त बस्ती की सबसे बड़ी समस्या पेयजल का संकट रेखंकित हुआ था। इसी समस्या के समाधान हेतु जनसहयोग से एक हैण्डपम्प  लगाने का निर्णय लिया गया जिसका इस्टीमेट बनवाया गया जिसपर कुल खर्च लगभग 40 हजार आयेगा। चूँकि यहां पत्थर में बोरिंग होगी जिसमें करीब 250 फिट नीचे तक बोर करना होगा। इसलिये सामान्य जगह से अधिक खर्च यहाँ आ रहा जिसे अजीत पांडेय जी और समाज शेखर  के संयोजन में एक सप्ताह के भीतर लगाया जायेगा। जिसके स्थानीय जिम्मेदारी समन्वयक राम भवन और संयोजक इंद्र भान सिंह निभा रहे है। उक्त कार्य में कोलकाता के विजय दुबे और शरद मिश्र भी सहयोग कर रहे है।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *