Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

पीएम मोदी ने रखी मणिपुर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला 

पीएम मोदी ने रखी मणिपुर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर को बहुत बड़ी सौगात दी है। आज पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इंफाल से इस कार्यक्रम में मणिपुर की गर्वनर नजमा हेपतुल्ला, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह सहित मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे।

आज इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’नॉर्थ ईस्ट में देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनने की क्षमता है। दिनों-दिन मेरा ये विश्वास इसलिए गहरा हो रहा है क्योंकि अब पूरे नॉर्थ ईस्ट में धीरे-धीरे शांति की स्थापना हो रही है। त्रिपुरा और मिजोरम में भी युवाओं ने अब हिंसा का रास्ता त्याग दिया है। अब ब्रू-रियांग शरणार्थी एक बेहतर जीवन की ओर बढ़ रहे हैं। एक तरफ जहां मणिपुर में ब्लॉकेड इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं, वहीं असम में दशकों से चला आ रहा हिंसा का दौर थम गया है।’

इसके अलावा उन्होंने इस कार्यक्रम में कई उदाहरण भी दिए और कहा, ‘ आज का यह कार्यक्रम, इस बात का उदाहरण है कि कोरोना के इस संकट काल में भी देश का विकास नहीं रुका है, देश थमा नहीं है। जब तक वैक्सीन नहीं आती, जहां कोरोना के खिलाफ हमें मजबूती से लड़ते ही रहना है। इस बार तो पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत को एक तरह से दोहरी चुनौतियों से निपटना पड़ रहा है। नार्थ ईस्ट में फिर इस साल भारी बारिश से बहुत नुकसान हो रहा है। अनेक लोगों की मृत्यु हुई है, अनेक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,’ रोडवेज, हाइवे, एयरवेज, वाटरवेज ओर आइवेज (i-ways) के साथ-साथ गैस पाइपलाइन का भी आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नॉर्थ ईस्ट में बिछाया जा रहा है। बीते 6 साल में पूरे नॉर्थ ईस्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर पर हजारों करोड़ रुप का निवेश किया गया है।’ उन्होंने कहा कि मणिपुर की सरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दिन रात जुटी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘मणिपुर में कोरोना संक्रमण की गति और दायरे को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार दिन रात जुटी हुई है। लॉकडाउन के दौरान मणिपुर के लोगों के लिए जरूरी इंतजाम हों, या फिर उनको वापस लाने के लिए विशेष प्रबंध, राज्य सरकार ने लोगों के लिए हर जरूरी कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मणिपुर के करीब 25 लाख गरीब भाई-बहनों को मुफ्त अनाज मिला है।’

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *