Subscribe Now
Trending News

Blog Post

मस्ती की पाठशाला

गरीब बच्चों को तराश रहा है नव जागृति मंच 

गरीब बच्चों को तराश रहा है नव जागृति मंच

झांसी –  नव जागृति मंच झांसी के द्वारा निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए टैलेंट शो एक शाम डायमंड बच्चों के नाम का आयोजन जल्दी झांसी में भव्य रूप में होगा नव जागृति मंच संस्थापक मोहन लाल सुमन अपनी टीम के साथ निर्धन परिवारों की बस्तियों में जाकर ऐसे बच्चों का ऑडिशन ले रहे हैं और ऐसे बच्चों की कला निखार रहे हैं, जो बच्चे किसी बड़े कार्यक्रमों में जाना तो बहुत दूर ऑडिशन तक में नहीं पहुंच पाते हैं।  झांसी में रह रही बस्तियों में वो परिवार जो झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं ऐसे परिवारों के बच्चों में मोहन लाल सुमन डायमंड ढूंढ रहे हैं नव जागृति मंच ने इसी कार्यक्रम के लिए झांसी की सहारिया बस्ती शिवाजी नगर में बच्चों के साथ बड़ों का ही ऑडिशन रखा आज के ऑडिशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की अध्यक्षा समाजसेवी वैशाली पुंशी मिसेज इंडिया वर्ल्ड मिसेज हिमाचल प्रदेश भूमिका सिंह कोहिनूर की कोषाध्यक्ष श्रुति चड्ढा उपस्थित रहीं जो जज के रूप में ऑडिशन में मौजूद रहे।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए पूर्व चेयरमैन झांसी संतराम पेंटर जी और नया दौर दूरदर्शन न्यूज़ चैनल के जिला प्रभारी सूरज कुमार जी भी उपस्थित रहे। सहारिया बस्ती के सभी परिवार भारी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अपने बच्चों का कार्यक्रम देखकर रोमांचित हुए आज के ऑडिशन में बच्चों ने मॉडलिंग, डांसिंग, एक्टिंग सिंगिंग मैं अपना हुनर दिखाया कुछ ऐसे ही परिवार के बच्चे मऊरानीपुर के पास के गांव रोरा से भी आए और उन्होने भी अपना हुनर दिखाया आज के ऑडिशन में सहारिया बस्ती के 50 बच्चों ने ऑडिशन में भाग लिया।

जिनमें से कई बच्चों का चयन हुआ जो ग्रैंड फिनाले में अपना हुनर दिखाएंगे नव जागृति मंच संस्थापक मोहन लाल सुमन ने बताया आगे भी झांसी की समस्त मलिन बस्तियों में एवं झांसी जनपद के ऐसे कई गांव में जहां पर ऐसी बस्तियां निवास कर रही हैं साथ ही सड़क किनारे रहने वाले लोहा पीटने वाले लोगों के बच्चों का भी ऑडिशन किया जाएगा और डायमंड बच्चों की खोज होगी आज नव जागृति मंच की पदाधिकारी संगीता देवी रीना सिंह रविंद्र खुशबू सब्बरवाल रविंद्र जितेंद्र अंशिका यशिका तानिया मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सूरज कुमार

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *