Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

कानपुर के परौख गांव ने देश को दिया 14 वां राष्‍ट्रपति 

कानपुर के परौख गांव ने देश को दिया 14 वां राष्‍ट्रपति

देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, 25 को लेंगे शपथ
नई दिल्‍ली। कानपुर आज अपने पर इतरा रहा होगा। उसने देश को यूपी से पहला राष्‍ट्रपति जो दिया है। वोटों की गिनती में सुबह से ही आगे चल रहे कोविन्‍द को 65 प्रतिशत से भी ज्‍यादा वोट मिले हैं। यूपी में कानपुर देहात के परौख गांव में रामनाथ कोविंद का जन्म 1945 में हुआ था। कोविंद ने जिस गांव में आंखें खोलीं वहां ठाकुर और ब्राह्मण बहुसंख्यक थे। कोविंद के परिवार समेत महज चार दलित परिवार इस पूरे गांव में थे।
परचून की दुकान चलाते थे पिता
रामनाथ कोविंद के पिता मैकू लाल एक व्यापारी थे. वो परचून की दुकान चलाते थे. हालांकि परौख गांव में सिर्फ चार दलित परिवार थे, मगर कोविंद के पिता ‘गांव के चौधरी’ कहलाते थे. परचून की दुकान चलाने के अलावा कोविंद के पिता एक कपड़ा दुकान के मालिक भी थे. इसके अलावा वो वैद्य भी थे। कोविंद के परिवार पिता के अलावा मां कलावती थीं. इनके अलावा कोविंद के चार भाई और तीन बहनें हैं।
25 को लेंगे शपथ
रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सात लाख दो हजार 644 वोट मिले हैं। वहीं मीरा कुमार को तीन लाख 66 हजार 314 वोट मिले हैं। रामनाथ कोविंद को 65.35 प्रतिशत वोट मिले, मीरा कुमार को 34.35 प्रतिशत वोट मिले। सोमवार (17 जुलाई) को देश के 32 मतगणना स्थलों पर राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। गुरुवार को सबसे पहले संसद में हुए मतदान की पेटी खोली गई। उसके बाद आंध्र प्रदेश और असम की मतपेटियां खोली जाएंगी। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के रामनाथ कोविंद और कांग्रेस की मीरा कुमार के बीच मुकाबला है। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। देश के 14वें राष्ट्रपति 25 जुलाई को पद की शपथ लेंगे।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *