Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

बुंदेलखंड सूखे को देगा जवाब, मिलेंगे एक हजार तालाब 

बुंदेलखंड सूखे को देगा जवाब, मिलेंगे एक हजार तालाब

हमीरपुर । सूखे की मार से जूझ रहे बुंदेलखंड पर सरकार मेहरबान हुई है। खेत तालाब योजना के तहत हमीरपुर के किसानों के खेतों में एक हजार तालाब खोदे जाएंगे। खेतों में तालाब से भूगर्भ जलस्तर सुधार के साथ ही बारिश की बूंदों को भी सहेजा जा सकेगा ताकि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए किसी पर आश्रित न होना पड़े। इसके अलावा मत्स्य पालन से किसानों की आय भी बढ़ेगी।
किसानों की समस्या को देखते हुए सपा सरकार ने वर्ष 2015 में बुंदेलखंड में खेत तालाब योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत भूमि संरक्षण विभाग व कृषि विभाग की ओर से किसानों का चयन कर उसके खेतों में तालाब बनवाया जाता है। प्रथम वर्ष जिले को पचास तालाबों का लक्ष्य दिया गया था। अब जिले में एक हजार किसानों को लाभ देने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

बजट आते ही हमीरपुर के किसानों को इसका लाभ दिया जाएगा। भूमि संरक्षण अधिकारी राम कुमार माथुर ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने की योजना बनाई गई है। इससे किसान अपनी फसलों की ङ्क्षसचाई के साथ ही उस तालाब में मत्स्य पालन भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शासन को एक हजार तालाब बनवाने का प्रस्ताव भेजा गया है। बजट आते ही किसानों का चयन किया जाएगा। जो किसान अपने खेतों में तालाब बनवाना चाहते है उनको इसका लाभ दिया जाएगा।
खोदे जा रहे 340 तालाब
चालू वित्तीय वर्ष में शासन ने किसानों के लिए 1.63 करोड़ रुपये का बजट दिया गया। इसके तहत 340 किसानों का चयन कर उनके खेतों में तालाब खोदे जा रहे हैं। इसमें 135 तालाब छोटे व 205 बड़े होंगे। छोटे तालाब की लागत 1.05 लाख व बड़े तालाब की लागत 11 लाख 28 हजार 400 रुपये आएगी। लाभार्थी किसान को तालाब की लागत की आधी धनराशि स्वयं देनी होती है। आधी धनराशि शासन की ओर से दी जाती है। यह 340 तालाब शासन को भेजे गए एक हजार तालाबों के प्रस्ताव से अलग हैं।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *