Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

संघर्ष करके बेटी ने एमपी बोर्ड में किया टॉप, पढ़ाई की खातिर रही भूखी 

संघर्ष करके बेटी ने एमपी बोर्ड में किया टॉप, पढ़ाई की खातिर रही भूखी

यह कहानी उस बेटी है, जिसने पांच साल पहले अपना पिता खो दिया। कई बार आर्थिक संकट भी सामने आया और भूख रहकर ही पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ा है। पढ़ाई के लिए उस बेटी ने न जाने क्या-क्या नहीं किया। बेटी का संघर्ष आखिरकार रंग लाया और बेटी ने बेहतर मुकाम पाया और टॉप करके इस समय सोशल मीडिया से लेकर सरकार तक में हीरो बन गई है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के भोपाल शहर की रहने वाले कर्णिका मिश्रा की। जिन्होंने संकट में भी अपना हौसला नहीं खोया और आर्थिक संकट झेलने के बाद भी पढ़ाई जारी रखी और दसवीं की परीक्षा में टॉप किया। अपनी मेहनत के बल पर भोपाल की कर्णिका मिश्रा ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में टॉप करके दिखा दिया है।

मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 4 जुलाई को जारी हुए परिणाम के हिसाब से कर्णिका मिश्रा ने 300 में से पूरे 300 यानी शत प्रतिशत अंक पाए हैं। कर्णिका के पिता की पांच साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ गया, तो ऐसे में मां ने प्राइवेट नौकरी कर ली और अपनी बेटी का पाला। जब शाम में दफ्तर से लौटकर ही मां को बेटी के प्रदेश में टॉप करने का पता चला।

कर्णिका ने बताया, पिता की मौत के बाद मां ने ही सबकुछ संभाला। कर्णिका की माने तो मां और नानी ही उसके लिए सबकुछ हैं। उन्होंने कहा, वह नंबर के लिए नहीं ज्ञान पाने के लिए पढ़ाई करती है। कर्णिका ने बताया कि उनकी पढ़ाई का शेड्यूल कुछ इस तरह से था कि वह सुबह और शाम 3-4 घंटे पढ़ाई की। परीक्षा के दौरान भी यही क्रम रहता है, इससे कुछ भूलने की घबराहट नहीं रहती।

कर्णिका मिश्रा ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई के कारण स्कूल में सबकी चहेती रही उहै। उन्होंने बताया कि स्कूल की फीस हम समय-समय से नहीं भर पा रहे थे, ऐसे में फीस नहीं भर पाने के कारण स्कूल प्रबंधन ने उसकी फीस भी माफ कर दी। स्कूल प्रबंधक के अलावा ट्यूशन के पैसे भी उससे नहीं लिए गए। कर्णिका ने बताया कि चारों तरफ से की गई मदद के बाद मैंने अपनी पढ़ाई अनवरत जारी रखी और आज सफलता हासिल की है।

मंत्री सारंग ने किया बेटी का अभिनंदन
मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा की मेरिट लिस्ट में आने बेटी का सम्मान मंत्री ने किया। प्रदेश में टॉप पर रहने वाले वाली रीमा हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा कर्णिका मिश्रा का मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को सम्मान किया। मंत्री सारंग ने कर्णिका का भोपाल के सेमरा कला में स्थित निवास पर पहुंचकर अभिनंदन किया और मिठाई खिलाकर उसे बधाई भी दी। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और अपनी मेहनत की वजह से इस मुकाम पहुंचे बच्चों को उन्होंने प्रेरित भी किया। बता दें कि नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक विश्वास सारंग को अभी हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्री पद मिला है।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *