Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

IIT Admission 2020: कोरोना की वजह से इस बार बदले दाखिले के नियम, जानें आप भी 

IIT Admission 2020: कोरोना की वजह से इस बार बदले दाखिले के नियम, जानें आप भी

 

कोरोना महामारी की वजह से इस बार मानव संसाधन मंत्रालय ने आईआईटी में एडमिशन के लिए छात्रों को राहत दी है। कोरोना को देखते हुए सरकार ने आईआईटी में दाखिले के लिए नियमों में जरूरी बड़ा बदलाव किया है। सत्र 2020-21 के छात्रों को आईआईटी में दाखिले के लिए अब 12वीं में 75 प्रतिशत अंक या फिर टॉप-20 परसेंटाइल जैसे मापदंडों की कोई बाध्यता नहीं होगी। विद्यार्थियों को अब जेईई एडवांस की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही सीधे ही प्रवेश दिया जाएगा।
आईआईटी के प्रवेश नियमों में बदलाव का फैसला ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी (JIC) की बैठक में लिया गया है। कमेटी का कहना था कि कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई सहित अन्य बोर्डों की परीक्षाएं नहीं हो पाई है। ऐसे में छात्रों को इंटरनल असाइनमेंट के आधार पर ही प्रमोट किया गया है। ऐसे में प्रवेश नियमों में 12वीं में 75 प्रतिशत जैसे मानकों की कोई जरूरत नहीं है।
जैब कमेटी की सहमति के बाद इस प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा गया था। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार देर रात आईआईटी के प्रवेश नियमों में बदलाव के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी है। संशोधन की जानकारी देते हुए एचआरडी मंत्री ने कहा कि जैब की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई है।
बोर्ड की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी सिर्फ एक साल के लिए ही दी गई है। अब जेईई मेन परीक्षा के टॉप ढाई लाख जेईई एडवांस की परीक्षा दे सकेंगे। इसमें से जेईई एडवांस क्वालीफाई करने वाले छात्रों को जो कि 12वीं कक्षा में पास हुए होंगे, उनको मेरिट के आधार पर सीट मिलेंगी।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *