Subscribe Now
Trending News

Blog Post

कैम्पस रिपोर्टर

खुले मंच पर बच्चों ने दिखाया हुनर 

खुले मंच पर बच्चों ने दिखाया हुनर

खरगोन- खुशहाली सेवा संस्था, लायनेस क्लब संजीवनी व स्टार डांस एकेडमी द्वारा बाल दिवस पर बीटीआई रोड स्थित एक निजी स्कूल में हुनर खुला मंच कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें जरूरतमंद व निम्न वर्ग के बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। संस्था ने ऐसे बच्चों को मंच प्रदान किया, जिनमें योग्यता के बावजूद उन्हें मंच नहीं मिल पा रहा था। कार्यक्रम में नृत्य, गायन, पेंटिंग, भजन आदि क्षेत्रों में 13 बच्चों ने हुनर को प्रदर्शित किया।

संस्था अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने बताया कि संस्था का यह प्रयास है कि बच्चों को प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जाए। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. भागीरथ कुमरावत ने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को सही प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष नीलम गुप्ता, अंशुल भालसे, विजय जैन, रमाकांती पटेल, आशीर्वाद जैन, अलका सोहनी, कविता अत्रे, मितांशी बारचे, उमा शर्मा, सोनाली भावसार, उमा महाजन, अंकिता जैन, संतोष सोनी, अशोक डावर, प्राचार्य गोपाल मांगरोले, अमित रघुवंशी आदि मौजूद थे।

बच्चों को बांटे फल और मिठाई – शहर के नूतन नगर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में भी कार्यक्रम हुआ। मानव अधिकार सुरक्षा परिषद की संभाग अध्यक्ष अंकिता नागड़ा जैन व इनरविल क्लब अध्यक्ष डॉ. कीर्ति जैन ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया। बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की। उन्हें मिठाई और फल वितरित किए। इस मौके पर ज्योति अग्रवाल, सुषमा गौर, रेखा कंसारे, राधा अग्रवाल, कौशल्या अग्रवाल, अरुणा सिंगल आदि मौजूद थीं।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *