Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हम किसी से कम नहीं

बच्चों ने बुन्देली राई नृत्य कर मचाया धमाल 

बच्चों ने बुन्देली राई नृत्य कर मचाया धमाल

राजापुर – प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के बच्चों ने जनपदीय व मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सैकड़ों शिक्षकों और बच्चों के बीच बुन्देली राई नृत्य कर धमाल मचा दिया झांसी के ध्यानचंद्र स्टेडियम में आयोजित हुई जनपदीय व मंडलीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में राजापुर के बच्चों ने उद्घाटन व समापन समारोह में राई नृत्य किया जो पूरे समय चर्चा का विषय बना रहा प्रधानाध्यापक मोहनलाल सुमन के द्वारा तैयार किए गए छोटे छोटे बच्चों ने जैसे ही अपनी प्रस्तुति दी पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा मनमोहक रंग बिरंगी वस्त्रों में छोटी छोटी बच्चियों ने नृत्य कर सभी का दिल जीत लिया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी झांसी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी द्वारा बच्चों तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया वहीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय जयदेव पुरोहित चैयरमैन जिला सहकारी बैंक एवं विशिष्ट अतिथि माननीय पुरुषोत्तम स्वामी जी ने बच्चों की राई नृत्य पर जमकर तारीफ की मंडलीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक माननीय रवि शर्मा मौजूद रहे अपने अनोखे कार्यों के लिए हमेशा ही चर्चित मूल रूप से गरौठा निवासी प्राथमिक विद्यालय राजापुर ब्लॉक गुरसराय के प्रधानाध्यापक मोहनलाल सुमन को शानदार प्रस्तुति के लिए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

रिपोर्ट – सूरज कुमार

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *