Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

अब मौसम की मार से बेअसर रहेगी रामगढ़ की बावली 

अब मौसम की मार से बेअसर रहेगी रामगढ़ की बावली

पीने के पानी को गंदगी से बचाने के लिए रामगढ़ धाम में बाबली की बैरिकेटिंग और छाजन का कार्य शुरू
रामगढ धाम, शंकरगढ़ की बावली के जल को शुद्ध व पेयजल के अनुकूल रखने हेतु मार्गदर्शक डॉ समाज शेखर , मुम्बई के शिक्षाविद अजीत पांडेय और मुम्बई के ही पवन सिंह के संयुक्त योगदान से बावली के छाजन व बैरिकेटिंग का कार्य रविवार से समन्वयक राम भवन सिंह और संयोजक इंद्र भान सिंह की देख रेख में प्रारंभ हो गया है। उक्त बैरिकेटिंग व छाजन का कार्य 7 गुणे 15 फिट के चौड़ाई व लंबाई में उक्त कार्य हो रहा है। यह कार्य 24 मई 2017 से प्रस्तावित था। परंतु बालू न मिलने के कारण यह कार्य अब एक माह बिलंब से शुरू हो रहा है। ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि इस कार्य से बहुत बड़ी संख्या में लोगो को स्वच्छ पेयजल सहज उपलब्ध होगा। उक्त बावड़ी में प्राकृतिक रूप से जल निरंतर नीचे से बहुत शुद्ध आ रहा है वह स्वच्छ रहे इसके लिए छाजन व बैरिकेटिंग का कार्य यहां के लिए बरदान से कम नहीं है। यहाँ पेयजल का दूसरा श्रोत नहीं है ऐसे में भगवान के जलाभिषेक से लेकर लोगो के पेयजल हेतु साफ और शुद्ध जल उपलब्ध होगा। प्रधान ने कहा कि हम इस धाम व बाबड़ी की साफ सफाई हेतु सफाई कर्मी को भी लगाया जायेगा। वहीं नियमित देखभाल व साफ सफाई की जिम्मेदारी बाबा राम दास ने ली।
इस अवसर पर आस पास के गांव क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी करके उक्त पुनीत कार्य में सहयोग किया। कार्यकर्ताओ ने कहा कि उक्त कार्य के संपन्न होने से धाम पर आने जाने वाली अपार भीड़ को निरंतर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *