Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड फाउण्डेशन

मोदी के स्‍वच्‍छता अभियान पर निकला बाल रथ 

मोदी के स्‍वच्‍छता अभियान पर निकला बाल रथ

स्वच्छता बाल रथ को हरी झंडी दिखाकर योगी ने किया रवाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने काशी प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस से स्वच्छता बाल रथ को सुबह नौ बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने काशी प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस से स्वच्छता बाल रथ को सुबह नौ बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र,राज्यमंत्री डा.नीलकंठ तिवारी,अनिल राजभर,विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव,रोहनिया सुरेन्द्र सिंह औढ़े,पिंडरा डा.अवधेश सिंह भी मौजूद रहे। स्वच्छता का संदेश देने के लिए तीन रथ आज जिले के तीनों तहसीलों में जायेंगे। रथ ब्लाकवार गांवों से स्वच्छता मिशन का शुरूआत करेंगे। प्रत्येक स्वच्छता रथ पर पांच सदस्यीय स्वच्छता टीम की तैनाती की गई है जो गांवों के विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर शौचालय की सफाई करेगी। प्रतिदिन विकास भवन के जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में बने ओडीएफ वार को रिपोर्ट भी होगा । अगर इनकी रिपोर्ट में किसी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र पर गंदगी की बात होगी तो सात दिन के अंदर स्कूल के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान व सचिव को जिले से शर्म पत्र जारी किया जाएगा। इस पत्र के बाद भी वे सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं कराएंगे तो कार्रवाई होगी ।

प्रत्येक गांव में पांच महिलाओं और बच्चों को स्वच्छता किट
स्वच्छता बाल रथ जिस गांव या ब्लाक में जायेंगे। वहां बनी स्वच्छता निगरानी टीम को प्रतीक तौर पर पांच महिलाओं व पांच बच्चों को स्वच्छता किट देंगे। इस किट में बच्चों के लिए ट्रैक सूट, सीटी, टार्च, हूटर आदि होगा। वहीं महिलाओं के किट में ट्रैक सूट के स्थान पर साड़ी होगी।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *