Subscribe Now
Trending News

Blog Post

कैम्पस रिपोर्टर

बीएड प्रवेश परीक्षा की फिर बदली तारीख, 30 जुलाई को होगा एग्जाम 

बीएड प्रवेश परीक्षा की फिर बदली तारीख, 30 जुलाई को होगा एग्जाम

उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को होगी. पहले यह परीक्षा 18 जुलाई को होनी थी. शासन के निर्देश पर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को यह आदेश जारी किया गया. 30 जुलाई परीक्षा दो पारियों में कराई जाएगी. बीएड की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपई ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह फेरबदल किया गया है. उन्होंने साफ किया कि सिर्फ राजकीय और सहायता प्राप्त कॉलेजों और स्कूलों को ही इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जाएगा.

बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया जाना संभावित है. 25 अगस्त से काउंसलिंग शुरू होगी और शैक्षिक सत्र के आरंभ की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि कॉविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

बीएड प्रवेश परीक्षा एक नजर में

  • 30 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा
  • 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे
  • 5.91 लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे
  • 20 अगस्त को प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किया जाना प्रस्तावित है
  • 25 अगस्त से काउंसलिंग शुरू होगी
  • 31 अगस्त से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत की जाएगी

यह है नोडल केंद्रों की सूची

  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी,झांसी
  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ
  • छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा
  • दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
  • डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या
  • जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया
  • महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस
  • प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज
  • सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर
  • लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
  • वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस

आवेदनों ने तोड़े रिकॉर्ड

राजधानी समेत प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए सत्र 2021-23 में अभ्यर्थियों को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हो गई थी. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 5,91,252 आवेदन हुए हैं. 2020 में 5,50,000 आवेदन हुए थे. दाखिले के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या करीब ढाई लाख के आस-पास है.

बीएड प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

मौजूदा व्यवस्था के तहत बीएड प्रवेश परीक्षा का ऑफलाइन आयोजन किया जाना है. इसके दो पेपर होंगे. पहले पेपर में सामान्य ज्ञान और भाषा पर आधारित प्रश्न होंगे. दूसरे पेपर में जनरल एप्टीट्यूड और बीएड के संबंधित विषय की परीक्षा होगी. दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव होंगे. कुल सवालों की संख्या 100 और कुल अंकों की संख्या 200 होगी. कोरोना संक्रमण और उसके बाद के हालातों को देखते हुए इस पेपर पैटर्न में कुछ बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. इस पर फैसला लखनऊ विश्वविद्यालय को लेना है.

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *