Subscribe Now
Trending News

Blog Post

सलाम आपको

अच्छी पहल : मृत्यु भोज की जगह करेंगे असहायों की मदद, बाटेंगे 51000 राशन किट 

अच्छी पहल : मृत्यु भोज की जगह करेंगे असहायों की मदद, बाटेंगे 51000 राशन किट

आगरा जिले की विधानसभा एत्मादपुर में मृत्यु भोज के प्रचलन को बंद करने के लिए निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख ने एक अनोखी पहल की. इसके तहत असहाय लोगों को भिन्न-भिन्न गांवों में 51000 राशन कीटों का वितरण किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख की पत्नी का निधन हुआ था.

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख खंदौली जगबीर सिंह तोमर की पत्नी स्वर्गीय उर्मिला देवी का उपचार के दौरान गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में देहांत हो गया था. शांति हवन पूजा पाठ के बाद ब्लाॅक प्रमुख व परिवारी जनों द्वारा गरीब व असहाय लोगों को 51000 खाद्यान्न किट वितरण करने का संकल्प लिया गया.

इसी क्रम में बुधवार को आवलखेड़ा स्थित श्री दान कुंवर इंटर कॉलेज में ब्लाक प्रमुख जगबीर सिंह तोमर व कॉलेज प्रधानाचार्य ममता शर्मा ग्राम प्रधान रवि नेता ने सैकड़ों असहाय लोगों को आवलखेड़ा व खांडा में राशन किटों का वितरण किया. इस दौरान ममता शर्मा कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि यह एक अनोखी पहल है. इस पहल का शुभारंभ निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया है.

आटा चावल सहित अन्य खाद्यान्न किट में शामिल

स्वर्गीय उर्मिला देवी की स्मृति में राशन किट का वितरण किया जा रहा है जिसमें आटा, चावल मसाले, आलू सहित अन्य खाद्द सामग्री सम्मिलित हैं. इससे एक परिवार लगभग 7 दिनों तक भोजन कर सकता है. इस दौरान मुन्ना लाल चौहान पूर्व प्रधान आंवलखेड़ा, सीताराम परमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उम्मीद सिंह चौहान, कैलाश ठाकुर, छोटू सिसोदिया, नंदू कुशवाहा, रमेश सिंह चौहान, रवि शर्मा, डॉ. नत्थू सिंह यादव, संजय शर्मा, धनपाल फौजी, हरेश चंद कुशवाहा, हाकिम, कोष पाल सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे. निवर्तमान ब्लाॅक प्रमुख जगबीर सिंह तोमर ने कहा कि मृत्यु भोज बंद करने के लिए यह पहल शुरू की है. उन्होंने 51 हजार कीटों का वितरण करने का संकल्प लिया है.

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *