Subscribe Now
Trending News

Blog Post

आंगनबाड़ी

आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे डीएम, क्लब के कार्यों को सराहा, उपलब्‍ध कराई जा रहीं हैं कई सुविधाएं 

आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे डीएम, क्लब के कार्यों को सराहा, उपलब्‍ध कराई जा रहीं हैं कई सुविधाएं

मुरादाबाद। आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर उनके सुंदरीकरण का काम क्लबों द्वारा बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह झांझनपुर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंंने गर्भवती और बच्चों की मां से बात की। यस वंडर वुमैन की प्रिया अग्रवाल की ओर से केंद्र का सुंदरीकरण हुआ। इसमें रिया कपूर ने अहम योगदान दिया।

रिया कपूर की ओर से एलईडी, कुर्सी, मेज, दीवारों की मरम्मत आदि सुंदरीकरण के काम कराए गए। इसके बाद डीएम ने बच्चों को पोषण पोटली का वितरण भी किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुपमा शांडिल्य ने बताया कि संभव कार्यक्रम के तहत सैम-मैम चिह्नित कर दिया गया है। उन्हें प्रथम बुधवार को यूएचएसएनडी सत्र पर ले जाने के साथ एनआरसी में दिखाने के लिए बताया। अब तक स्वयंसेवी संगठनों द्वारा 80 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया जा चुका है।

50 केंद्रों पर यस वंडर वूमेन द्वारा 30 केंद्रों पर सीएल गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट, स्नेह प्रोजेक्ट द्वारा गोद लिया गया है। 50 केंद्रों में कुर्सी मेज किताबे रखने के रैक, दीवारों पर पेंटिंग कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें रीना अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, भारती अग्रवाल, रुपाली अग्रवाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी इकबाल कौर, मुख्य सेविका सुमन दयाल, सीमा गुप्ता, पूजा व प्राइमरी पाठशाला की शिक्षिकाएं रहीं।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *