Subscribe Now
Trending News

Blog Post

सलाम आपको

“बेटी है बुनियाद सशक्त राष्ट्र की अभियान” की बेटियों का किया गया सम्मान 

“बेटी है बुनियाद सशक्त राष्ट्र की अभियान” की बेटियों का किया गया सम्मान

लखनऊ। सृजन फाउण्डेशन की ओर से बेटी है बुनियाद सशक्त राष्ट्र की अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत संचालित बुनियाद पाठशाला में पढ़ रही बेटियों का सार्वजनिक अभिनंदन रविवार को जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर 3 में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटियों ने, नवरात्र देवी आराधना पर्व के पावन माह में संदेश दिया कि बेटियां हम सब का सम्मान हैं।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि, समाजसेवी हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देवियों को “मंदिर” और बेटियों को “मन के अंदर” सम्मान देना जिस दिन लोग सीख जाएंगे, यह समाज उत्कृष्ठ बन जाएगा। इस अवसर पर सृजन संस्था के अध्यक्ष डॉ.अमित सक्सेना ने कहा कि आज भारतीय सेना के प्रतिष्ठिति वायु विमान राफेल तक को देश की वीरांगनाएं उड़ाने दमखम रखती हैं। ऐसी वीरांगनाओं की जननी भारत माता को वह सादर नमन करते हैं।

इस अवसर पर सुमित कुमार भौमिक, आरुषि श्रीवास्तव, नीलम वैश्य, रश्मि, विजय कुमार गुप्ता सहित उपस्थित रहे। सृजन सेवा रथ सेवा अभियान के माध्यम से बेटियों को सात्विक भोजन मटर पुलाव, छोला सब्जी और हलवा दिया गया। इस अभियान की गतिविधियों को सृजन फाउण्डेशन के फेसबुक लिंक के माध्यम से वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है।

 

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *