Subscribe Now
Trending News

Blog Post

कैम्पस रिपोर्टर

सुरेश यादव अब बनेंगे राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य 

सुरेश यादव अब बनेंगे राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य

विगत दिवस पीसीएस 2018 के घोषित अंतिम परिणामों में रायबरेली शहर के बस्तेपुर निवासी सुरेश चंद्र यादव का चयन हुआ है। उनके चयन के बाद सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लगा रहा। बताते चलें कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर समोधा में प्रधानाचार्य पद पर तैनात विष्णु दयाल यादव के ज्येष्ठ सुपुत्र सुरेश चंद्र यादव ने दूरभाष पर बताया कि बीते कई वर्षों से प्रयागराज में रहकर जी तोड़ प्रयास कर रहे थे । कठिन लगन और परिश्रम के बल पर उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है । अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजनों और विशेष रूप से सेल टैक्स कमिश्नर अनुज कुमार को दिया । चयन होने की जानकारी मिलते ही नदजीकी रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में बधाई देने की होड़ लगी रही । उल्लेखनीय है कि सुरेश की माँ गृहणी हैं जबकि उनके पिता विष्णु दयाल यादव राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर समोधा में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं । जबकि पूर्व में गायत्री इंटर कालेज रुस्तमपुर में प्रधानाचार्य थे । परिवार में सभी सरकारी सेवाओं में अपना योगदान दे रहें हैं । उनकी सफलता पर एसडीएम सदर शालिनी प्रभाकर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भागीरथी इंटर कालेज राम खिलावन यादव, सुषमा यादव, रंजू सिंह, सुनील यादव, सौरभ यादव, दीपक राही, अंशुुुल यादव, नीरजा यादव, रामसिंह यादव, विवेक गुप्ता, सरोज यादव, सुशीला यादव, मनीष यादव, आशीष यादव, गौरव सिंह, राममोहन मौर्या आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी ।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *