Subscribe Now
Trending News

Blog Post

सैर सपाटे

खुद रहे सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षित- एस.एस पाण्डेय 

खुद रहे सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षित- एस.एस पाण्डेय

आओ मिलकर अभियान चलाएं
कोरोना से आम जनमानस को बचाएं।
जिला प्रशासन द्वारा लगातार आम जनमानस से अपील की जा रही है कि जो भी काम करें सोशल डिस्टेंस जरूर लागू करें ,बिना मास्क के बाहर न निकले, समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज जरूर करें तथा स्वच्छता अपनाएं कोरोना और संचारी रोग को दूर भगाएं का संदेश मीडिया के माध्यम से आम जनमानस को दिया जा रहा है।
जिला प्रशासन की सोच एवं संदेश को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच लगातार गांव-गांव घर-घर तक कोरोना महामारी से बचने और बचाने की मुहिम के रूप में जागरूकता अभियान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस.एस पाण्डेय के कुशल संयोजन एवं नियोजन तथा जनपद की सक्रिय एवं सहयोगी सुगमकर्ता टीम के सहयोग से चलाया जा रहा है।
आज की जागरूकता टीम में विकासखंड राही से रजनी खत्री एवं ऋचा ,अमावा से शोभना बर्मा एवं सौदामिनी सिंह ,ऊंचाहार से प्रीति वर्मा ,जगतपुर से समिता, डीह से फरहत तरन्नुम, शिवगढ़ से अंजुला सक्सेना एवं लक्ष्मी द्वारा आम जनमानस से खुद रहे सुरक्षित और दूसरों को रखें सुरक्षित का संदेश देकर जागरूक किया गया है।
अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि सभी सुगम करता टीम ने इस अभियान को चलाने में नित नए-नए तरीकों से प्रेरणादाई एवं प्रभावशाली संदेश भेज कर पूरे जनपद को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है जो आगे भी अनवरत चलता रहेगा श्री पांडे ने मीडिया के सहयोग की सराहना करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग एवं मीना राजू मंच सुगमकर्ता परिवार की तरफ से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया है।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *