Subscribe Now
Trending News

Blog Post

प्रेरक प्रसंग

यूपीपीएससी ने घोषित किया UPPCS 2018 का परिणाम, बेटियां रही अव्वल 

यूपीपीएससी ने घोषित किया UPPCS 2018 का परिणाम, बेटियां रही अव्वल

उत्तर प्रदेश में दस वर्ष के बाद पदों के हिसाब से आई सबसे बड़ी भर्ती यूपीपीएससी 2018 का आज परिणाम जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आज परिणाम जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से 976 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से परिणाम जारी किया गया है। आयोग को 12 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी ही नहीं मिले जिसकी वजह से उन पदों पर भर्ती नहीं हो सकती है। यूपीपीएससी की तरफ से घोषित किए गए परिणाम में हरियाणा के पानीपत की रहने वाली अनुज नेहरा ने टॉप किया है। दूसरे स्थान गुरुग्राम की संगीता राघव रही है। तीसरे स्थान पर मथुरा की ज्योति शर्मा रही है। चौथे स्थान पर जालौन के विपिन कुमार रहे हैं तो पांचवें स्थान पर बिहार के कर्मवीर केशव रहे हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से इस बार 988 पदों पर चयन किया जाना था। जिसमें से आयोग ने 976 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इसी कोरोनाकाल में ही जून महीने में मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसके बाद जुलाई माह से साक्षात्कार शुरू हो गए थे। आयोग की तरफ से पीसीएस 2018 का इंटरव्यू बीते 25 अगस्त को पूरा हुआ था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 इंटरव्यू 984 पदों के लिए आयोजित किया था। आयोग पहले ही सहायक नगर आयुक्त के एक रिक्त पद और लेखाधिकारी (नगर विकास विभाग) के तीन रिक्त पदों का चयन केवल मुख्य परीक्षा के आधार पर ही कर दिया गया है।

इस बार आयोग ने पहली बार नए पैटर्न के हिसाब से परीक्षा कराई थी। यूपी पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में आयोजित की गई थी, जिसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने जब मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया तो इनमें से 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बुलाया था। बता दें, पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के तर्ज पर ही आयोजित की गई थी।

इस बार आयोग की तरफ से कई अहम बदलाव के साथ में परीक्षा कराई गई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से कराई गई परीक्षा में पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को 29 जिलों में 1381 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 6,35,844 आवेदकों में से 3,98,630 शामिल हुए थे। 30 मार्च 2019 को प्री का परिणाम घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 19,096 अभ्यर्थियों को सफल किया गया था।

तब तक इस भर्ती में शामिल पदों की संख्या बढ़कर 988 हो गई थी। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 119, डिप्टी एसपी के 94 सहित पीसीएस संवर्ग के 40 प्रकार के पद शामिल हैं। मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में कराई गई थी। परिणाम अप्रैल में प्रस्तावित पीसीएस प्री 2019 से पूर्व जारी करने की तैयारी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो सका था। आयोग ने जैसे ही लॉकडाउन खुला उसके बाद में मुख्य परीक्षा का परिणाम 23 जून को घोषित किया था।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *