Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा ब्लैकबोर्ड अपडेट

भारत ने खोला जयगांव-पसाखा व्यापार मार्ग 

भारत ने खोला जयगांव-पसाखा व्यापार मार्ग

भारत के भले ही चीन से इस समय मधुर संबंध न रहे हो, लेकिन अपने पड़ोसी देशों के साथ में भारत अच्छे संबंध रखना चाहता है। भारत ने हाल ही में भूटान द्वारा पश्चिम बंगाल में जयगांव (भारत) और भूटान के पासाखा के बीच एक नया व्यापार मार्ग खोला गया। यह नया व्यापार मार्ग मौजूदा COVID-19 महामारी के दौर में दोनों देशों के संबंधों खास तौर पर व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए खोला गया है। इस नए मार्ग के खुलने से पहले से मौजूदा मार्ग पर वाहनों के दबाव को कम किया जा सकेगा।
बता दें, भारत और भूटान के बीच राजनयिक संबंधों की शुरुआत वर्ष 1968 में यहां की राजधानी थिम्पू में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति के साथ हुई थी। यही नहीं, अभी हाल के वर्षों में 1949 में ही दोनों देशों के मध्य मित्रता और सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किये गए थे। भारत-भूटान व्यापार और पारगमन समझौता, 1972 (India-Bhutan Trade and Transit Agreement,1972) के तहत दोनों ही देशों के मध्य मुक्त-व्यापार प्रणाली की स्थापना करता है। भारत और भूटान के बीच में इस समझौते को अंतिम बार वर्ष 2016 में नवीनीकृत किया गया था। बता दें, भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। साल 2018 में दोनों देशों के बीच कुल 9,228 करोड़ रुपए का द्विपक्षीय व्यापार शुरु हुआ था, जिसमें भारत से भूटान को होने वाला निर्यात 6,011 करोड़ रुपए और भूटान से भारत को होने वाला निर्यात 3217 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *