Subscribe Now
Trending News

Blog Post

मेरे स्कूल वाले दिन

आज भी याद है वो पॉलीथिन की पतंग उड़ाना 

आज भी याद है वो पॉलीथिन की पतंग उड़ाना

बचपन से ही बढ़ा चंचल रहा हूँ और हमारी आर्थिक हालत भी बहुत ज्यादा मजबूत नही थी मगर फिर भी हम बचपन मे खेती के साथ ही रहते थे मगर जब तक मुझे स्कूल में भी दाखिला नही दिलाया गया हमारे पड़ौस के बच्चे स्कूल जाते थे तो में भी बिना किसी किताब कॉपी के उनके पीछे स्कूल में जाता रहता था और उनके स्कूल के दीवार जोकी 4 फिट ऊंची थीं उसी पर पूरे समय बैठकर देखा करता था कि ये कैसे पढ़ते है जिसके बाद हमको स्कूल में धाकिल किया फिर हम अपने साथियों के साथ पड़ते थे जबकि हमारी एक बचपन की दोस्ती जोकि आज भी कायम है कई वार हमको स्कूल में पड़ते समय मारपीट के साथ मुर्गा भी बनाया जाता जोकि आज याद आते है काफी रोमांचक लगता है मुझे आज भी याद है कि एक वार मुझे हमारे स्कूल के टीचर दीपक सर हमेशा आगे ही बिठाते थे और फिर सबसे पहले सवाल पर हमसे ही पूछा जाता जिसमे मुझे कभी भी हर सवाल आ जबाब देना अच्छा लगता था उन्ही की एक ये बात थी कि एक दिन हमसे अगली क्लास में हर शनिवार को छुपा छुपी का खेल खिलाया जाता था जोभी छुपाये हुए समान को तलाशता था उसे पेंसिल दिया करते थे ।बचपन मे हम सुबह से ही रात तक यही घर से दूर खेलने में निकाल दिया करते तव माँ नही तलास पाती तो घर मे न घुश्ने देने की सजा भी मिलना बड़ा आंनदित करने वाली होती थी क्यों कि जब दोस्तो के साथ खेलते समय काफी बार घायल होने से परेशान हो जाती एक वार हम अपने दोस्तों के साथ साइकल सीखने के लिए निकले और वो साईकल ऐसी की जिसमे सिर्फ हैंडल के साथ पहिया ही थे जिससे साइकिल सीखते समय जब हैंडल पकड़ते तो बाकी बाकी धक्का भी देते थे और उसी दौरान साइकिल खाई में जा गिरी और कई जगह जख्म भी हुए है ।में सहर में दूर दूर तक कॉमिक्स खरीदने को जाते थे और कॉमिक्स को पढ़ने के लिए दोस्तो से झगड़ा भी होता था लेकिन झगड़ने के कुछ देर बाद ही फिर उन्ही दोस्तो के साथ मिल जाते थे ।बचपन की वो पुरानी यादें बड़ी ही मजेदार होती है जब हमको पता चलती की आज कॉलोनी के आसपास किसी के यहां पर बीसीआर चलने बाला है जिसमे लोग रात भर के लिए तीन चार वीडियो के कैसिट लाया करते और वो लोग घरों के वहार चौपाल में लगाकर पूरा गाँव फ़िल्म देखते थे और जब कुछ लोग अपने घरों अंदर वीसीआर चलाते और दरवाजा बंद कर देते तो घंटो दरवाजे पर बैठना की कभी कोई वहार निकलेगा या अंदर जाएगा तो हमको भी अंदर घुसने का मौका मिल जाय वो रात रात भर घर से वीसीआर देखने को गायब रहना और वो हर पतंग के लिए दूर दूर तक भागकर उसे लूटकर लाना और फिर उसे दीवार पर लटकाने के वाद खुद उड़ाने के लिए पौलिथिन कि पतंग बनाकर उड़ाना उसके लिए घर मे रखी नारियल की झाड़ू से सींख निकाल निकाल कर उसे गायब कर देने के वाद माँ की फिर फटकार लगना ,के साथ ऐसी ही बड़ी और भी कहानी है जोकि जीवन के लिए हमेशा रंगीन यादगार बनी रहेगी ।

मथुरा से सुरेश सैनी

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *