कुशीनगर – मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी भोपाल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल भारत सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 19 से 21 दिसंबर 2019 तक चलने वाले राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव 2019 का औपचारिक उद्घाटन करते हुए राज्यपाल महामहिम श्री लालजी टंडन ने कहा कि हमारी पहचान सत्यम शिवम सुंदरम है स्कूली बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों के साथ जोड़ा जाए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव 2019 19से 21 दिसंबर 2019 तक हुई राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में कुशीनगर जनपद के परिषदीय विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बतरौली, विकासखंड हाटा के बच्चों ने उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी संगीतमय लोक नृत्य की प्रस्तुति से वहां उपस्थित सभी जनमानस व प्रतिभागी 18 राज्यों का दिल जीत लिया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने किया। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा मध्य प्रदेश श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 23 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भारत सरकार और मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति धरोहर एवं राष्ट्रीय एकता से परिचित कराना बाल रंग का महत्वपूर्ण उद्देश्य है ।इस आयोजन में राष्ट्रीय एकता ,सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा विभिन्न प्रांतों के बीच जीवंत संपर्क बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस वर्ष उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु कुशीनगर जनपद से पूर्व माध्यमिक विद्यालय बतरौली का चयन बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हुआ था। इस लोक नृत्य टीम के प्रभारी श्री सुनील सिंह जो कि इस विद्यालय के सहायक अध्यापक भी हैं के नेतृत्व में बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन को रंगमंच पर प्रस्तुत किया। इस राष्ट्रीय स्तर के लोक नृत्य प्रतियोगिता में 18 राज्यों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के बच्चों ने सातवां स्थान प्राप्त किया। टीम लीडर श्री सुनील सिंह ने बताया किस बाल रंग पर इस राष्ट्रीय मंच पर हमारी बहुमूल्य सांस्कृतिक परंपरा एवं धरोहरों से सभी राज्यों के बच्चे आपस में परिचित हुए ।वाकई में वाकई मैं यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत की जीती जागती तस्वीर थी।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए टीम लीडर श्री सुनील सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की इस टीम ने अगहनी नृत्य प्रस्तुत किया मार्गशीर्ष जिसे अगहन और अंग्रेजी में नवंबर भी कहा जाता है के महीने में जब धान की फसल तैयार हो जाती है उस समय पूरी उत्तर प्रदेश में फसल की कटाई और मढाई के समय प्रचलित लोक नृत्य पर बच्चों ने शानदार नृत्य किया बच्चों की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे दर्शकों के सम्मुख आनंद उत्साह और जीवन उत्सव से भरा हुआ पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस अग्हनी नृत्य पर बच्चों ने अपनी अद्भुत मनमोहक छटा बिखेरी और राष्ट्रीय स्तर पर अपने बेसिक शिक्षा परिषद का परचम लहराया उत्तर प्रदेश के टीम प्रभारी सुनील सिंह राष्ट्रीय स्तर पर अपने विद्यालय के बच्चों के प्रस्तुति हेतु बहुत परिश्रम किए बच्चों के प्रति भाग कराने हेतु उनके कास्ट्यूमर को तैयार कराया साज सज्जा, मेकअप का सामान व वाद्य यंत्र भी अपने पैसे से खरीदा साथ ही साथ विभागीय अधिकारियों से भी मिलने अनेकों बार लखनऊ निदेशालय बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर के पास भी जाना पड़ा।
अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने हेतु सुनील सिंह ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राजेंद्र सिंह के अतिरिक्त शिक्षक चंद्रहास मिश्र कुशीनगर (मोतीचक) वीरेंद्र सिंह (गोरखपुर) मुकेश , अनुदेशिका मांडवी सिंह कुशीनगम रामकोला का भी अपनी टीम में चयन करवाएं सुनील सिंह राज्य पुरस्कार के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं और कुशल नेतृत्व कर्ता के रूप में कार्य करते हुए अपने विद्यालय को विभिन्न मंचों पर जिले ,मंडल व मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में भी उत्कृष्ट प्रस्तुति दे चुके हैं तीम सदस्य चंद्रहास मिश्र ने बताया कि भोपाल में ऐसा अतिथि सत्कार देखने को मिला कि मन गदगद हो गया।भारतीय संस्कृत का अद्भुत दृश्य अतिथि देवो भाव के माध्यम से भोपाल ने दिखाया ।भोपाल पहुंचने के पहले ही सभी टीमों का लोकेशन लेते हुए भोपाल स्टेशन पर बस लेकर वहां के लाइजनिंग ऑफिसर खड़े थे भोपाल में पहुंचने के बाद जलपान खाना व शयन आदि की व्यवस्था है उत्कृष्ट थी।
उत्तर प्रदेश के लिए चयनित लोक नृत्य की टीम पूर्व मध्यमिक विद्यालय बतरौली की छात्राओं माधुरी, प्रिया, कल्पना, आंचल, नंदिनी, माधुरी, मधु, नेहा, अंजलि ,ज्योति ,निक्की ,नीता,व छात्र आशीष गोंड ने अपने अभिनय द्वारा लोगों का दिल जीत लिया।
रिपोर्ट – उपेन्द्र
Related posts
हमारा कैम्पस
अटेवा अमावां की नई कार्यकारिणी गठित, शिक्षक सतीश चौरसिया बने संयोजक
रायबरेली। नई पेंशन स्किम और निजीकरण के विरोध में काम कर रहे आल टीचर्स एंड एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की अमावां…
टैबलेट का प्रयोग करके किया जाए बच्चों का निपुण टेस्टः मो. मतीन
रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।…
सुभारती विश्वविद्यालय छात्रों को दे रहा है उज्ज्वल भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर
उच्च शिक्षा जीवन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाती है। मौजूदा दौर में अच्छे रोजगार के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़…
आईईटी में दो नए कोर्स होंगे शुरू, अब बीटेक कम्प्यूटर साइंस हिंदी में भी
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ में इसी सत्र से दो नवीन पाठ्यक्रम प्रारंभ किये…
जानें कामयाब इंसानों की 5 आदतें: अगर आप में भी हैं ये तो ज़रुर पहुँचेंगे सफलता की ऊँचाइयों पर
एक इंसान की आदतें ही यह तय करती हैं कि वह अपनी ज़िंदगी में कितना सफल बनेगा और कितना आगे…
Career Tips: 12वीं बाद ज्यादा कॉलेजों और कोर्सेज में करें अप्लाई, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
स्टूडेंट्स (Students) के 12वीं क्लास के रिजल्ट्स (Results) आने शुरू हो गए हैं और अब वे आगे की तैयारियों में…
एमएमएमयूटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, छात्र 6 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में स्नातक व परास्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए मंगलवार से आवेदन शुरू हो…
सेना से लिया वीआरएस, जिला प्रोबेशन अधिकारी बने विनय यादव
कहते हैं कि किसी भी काम को शुरू करने की कोई उम्र नहीं होती है। अगर मेहनत और लगन से…
जज्बा! 20 साल की उम्र में छूटी पढ़ाई, अब 67 साल की उम्र में हासिल की PhD डिग्री
वडोदरा: कहते हैं कि पढ़ाई की ना उम्र होती है और ना कोई सीमा। इसी को सच करके दिखाया है गुजरात…
जानें कामयाब इंसानों की 5 आदतें: अगर आप में भी हैं ये तो ज़रुर पहुँचेंगे सफलता की ऊँचाइयों पर
एक इंसान की आदतें ही यह तय करती हैं कि वह अपनी ज़िंदगी में कितना सफल बनेगा और कितना आगे…
मिलिए 28 साल के इस शख्स से जो सोशल मीडिया पर देते हैं सफल बिजनेस टिप्स! रतन टाटा भी लेते हैं सलाह, मानते हैं बात
आज हम आपके लिए एक ऐसे नौजवान के बारे में बता रहे हैं जिसने कम्र उम्र में बिजनेस इंडस्ट्री में…
असफलता और शादी की शर्त के बीच निधि सिवाच ने पास की यूपीएससी परीक्षा
यूपीएससी का सफर कई लोगों के लिए संघर्षपूर्ण होता है और यहां उन्हें मानसिक रूप से भी काफी दबाव झेलना…