Subscribe Now
Trending News

Blog Post

हमारा कैम्पस

प्राथमिक विद्यालय का बदलता स्वरूप 

प्राथमिक विद्यालय का बदलता स्वरूप

आइये बात करते है सरकारी स्कूल की जहाँ पर निःशुल्क शिक्षा के साथ खेती,भू सरंक्षण ,बागवानी,एव स्वच्छ्ता का महत्व बताकर नानिहलो को उनके गुरुजनो द्वारा भविष्य की ऐसी पौध तैयार की जा रही है जिसमे भारतीय संस्कृति की झलक स्पष्ठ रूप से देखी जा सकती है,

बात कर रहे है प्राथमिक विद्यालय पहाड़ापुर प्राचीन विकास खण्ड महमूदाबाद जनपद सीतापुर की उक्त विद्यालय में 71 बच्चों का नामांकन है ये 2 सहायक ,1 शिक्षा मित्र 1प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों में शिक्षा की ज्योति जलाई जा रही है ,सुबह प्रभु को नमन करते हुए विद्यालय का संचालन प्रारम्भ होता है और शाम तक शारीरिक शिक्षा के साथ विद्यालय का समापन होता है ,

उक्त विद्यालय में 15 वर्ष से कार्यरत श्री हँसराज वर्मा प्रधानाध्यपक द्वारा अथक प्रयासों से आज स्कूल का जो कायाकल्प किया गया है वह एक सरकारी स्कूल के नाजिर स बन गया है ,इस विद्यालय में बच्चों के लिए प्रदूषण मुक्त वातवरण ,बच्चों के लिए मौसमी सब्जियो एव फलो की बागवानी प्रधानाध्यपक एव बच्चों द्वारा तैयार की गई जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा है ,प्रधानाध्यपक द्वारा विद्यालय को वबागवानी से सज्जित किया है जो स्कूल के प्रागण को मनमोहक बना रहा है ,स्वच्छ्ता को बढ़वा देने के लिए प्रतिदिन बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया जाता है स्कूल में आम जामुन बेल आदि पेड़ पौधों द्वारा प्रदूषण मुक्त वातावरण दिया जा रहा है ,स्कूल में पानी के लिए समरसेबल पानी की टंकी आदि की समुचित व्यवस्था प्रधानाध्यपक द्वारा की गई है जिससे बच्चों को विद्यालय समय मे कहि और जाने की जरूरत न पड़े ,

उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक 15 वर्ष से महमूदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर आसीन है एव मार्च 2019 में उपजिलाधिकारी द्वारा उनको उत्कर्ष शिक्षक के सम्मान से नवाजा गया था प्रधानाध्यपक द्वारा बात करने पर बताया गया कि वो बच्चों की शिक्षा के साथ साथ स्वालंभन कि शिक्षा देने पर जोर दे रहे है जिससे बच्चों को भविस्य में किसी प्रकार से जीवनयापन करने में परेशानी न हो।

सभागार – प्रमोद पाठक

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *