Subscribe Now
Trending News

Blog Post

सलाम आपको

स्वच्छता का संदेश देने के लिए सफाई कर्मचारी ने बनाया गीत, सोशल मीडिया में हुआ वायरल 

स्वच्छता का संदेश देने के लिए सफाई कर्मचारी ने बनाया गीत, सोशल मीडिया में हुआ वायरल

मुंबई –  केंद्र सरकार की सबसे महात्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और इसके प्रति जागरूक करने के लिए पुणे के एक सफाईकर्मी ने अनूठा प्रयास शुरू किया है। वह एक गीत के माध्यम से लोगों को गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करके डालने के लिए प्रेरित कर रहा है। गीत में वह इससे होने वाली परेशानियों को भी बताने का प्रयास कर रहा है। उसका यह गीत सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस गीत को महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम में काम करने वाले स्वच्छता कार्यकर्ता महादेव जाधव ने तैयार किया है। जाधव बीते 25 साल से पुणे नगर निगम में काम कर रहे हैं। उनके स्वच्छता का ये गाना, 80 के दशक के मशहूर गीत ‘कजरा मोहब्बत वाला’ की तर्ज पर बनाया गया है।

 

महादेव का कहना है कि मुझे किसी ने गाने के लिए नहीं कहा था, लेकिन मैं गाता हूं ताकि अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकूं। महादेव का कहना है कि जो काम गंभीर संदेशों के जरिए नहीं हो पा रहा है, मुझे उम्मीद है कि रोचक गानों की मदद से हो पाएगा। उन्होंने बताया कि मैं गाने के माध्यम से लोगों को समझाता हूं कि सूखे और गीले कचरे का कैसे अलग-अलग निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि लोग जागरूक हो जाएं तो मुझे उम्मीद है कि समस्या का पूर्णतया समाधान हो पाएगा।

रिपोर्ट – अमित सिंह पालीवाल

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *